रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने रविवार को चोरी के मामले में वांछित आरोपी को शंकरपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जयहिंद यादव उर्फ सचिन यादव गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पितांबर गांव का निवासी है। उसके पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण और नकदी बरामद की।

उक्त मामले में 27 मार्च 2025 को एफआईआर दर्ज की थी। मामला 27 मार्च की रात का है, जब संतोष तिवारी, शिवकुमार शर्मा और अनिल शर्मा के घरों में चोरी हुई।

उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि शंकरपुर गांव से जयहिंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में जयहिंद के साथी अनुराग यादव का नाम भी सामने आया, जिसकी तलाश जारी है।