आजमगढ़। जिले की सिधारी थाने की पुलिस ने मंगलवार को चोरी के दो मामलों का खुलासा किया। पुलिस ने चोर को डुगडुगवा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लगभग 1.25 लाख रुपये कीमत के आभूषण, एक मोबाइल फोन, 50,100 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की। आरोपी हिमांशु गौड़ बरदह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव का निवासी है। सिधारी थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी ने बताया कि पहली घटना में, सात मार्च 2025 को प्रमिला, निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी, जाफरपुर ने शिकायत दर्ज की कि पांच मार्च 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर जेवरात चुरा ले गया।

दूसरी घटना में, 14 अप्रैल 2025 को शैलेंद्र कुमार भारती, निवासी सलारपुर ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे से

14 अप्रैल 2025 की शाम 5.30 बजे के बीच चोरों ने उनके घर में जेवरात, मोबाइल और चार हजार रुपये नकद चुरा लिए। दोनों मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही थी। मंगलवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान लेकर डुगडुगवा ओवरब्रिज के नीचे खड़ा है।

पुलिस ने हिमांशु गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। हिमांशु ने कबूल किया कि उसने कृष्णा नगर कॉलोनी में और सलारपुर में चोरी की थी।