
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आज़मगढ़- वाराणसी मार्ग पर आंगन ढाबा के पास बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 112 वाहन को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वही वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पंहुची घायलों को अस्पताल में पहुचाया और जांच में जुटी है।
बीती रात सूचना मिलने पर डायल 112 का वाहन अहियाई गांव गया था। वाहन को मनीष तिवारी चला रहे थे जबकि सौरभ पांडेय और धनराज चौधरी बैठे थे। अहियाई गांव से वापस लौटते समय पुलिसकर्मी भोजन के लिए ढाबे पर गए। इसी दौरान एक ट्रक ने पीआरवी वाहन में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि पीआरबी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। और तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमे मनीष की हालत गंभीर बताई गई। सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुचाया और जांच शुरू कर दी है।