रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर कस्बे में मंगलवार देर रात अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से ठेला चला रहे अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, कोनौली गंभीरपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (68) रोज की भांति मंगलवार रात करीब 9:30 बजे अपना मूंगफली का ठेला लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे उत्तरगांवा मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार व अनियंत्रित ऑटो ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ऑटो को जब्त कर लिया गया है। मृतक के पुत्र शिव शंकर गुप्ता ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।

राजेंद्र प्रसाद गुप्ता लंबे समय से ठेले पर मूंगफली बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह तीन पुत्र और चार पुत्रियों के पिता थे। हादसे की खबर सुनते ही पत्नी शांति देवी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।