
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला के पास बीती रात ढाबे से भोजन कर घर लौटते समय अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इन दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।
शहर कोतवाली के छोटी हरैया गांव निवासी आकाश उपाध्याय अपने दोस्त मतवरगंज मुहल्ला निवासी श्रेयश सिंह एक बाइक से अपने अन्य साथियों के साथ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया में एक ढाबे पर भोजन करने बाइक से गए थे। भोजन करने के बाद देर रातरात वे घर लौटते समय रानी की सराय थानां के कोटिला के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे आकाश व श्रेयांस गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने दोंनो घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुची। जहाँ चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि श्रेयांस की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।