
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
महराजगंज थाना क्षेत्र के सारंगपुर तकिया गांव निवासी अंजलि वर्मा (18 वर्ष) बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे साइकिल से रानीपुर स्थित स्कूल जा रही थी। जब वह देऊरपुर गांव के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे रानीपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन दोपहर करीब एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका कक्षा 12 की छात्रा थी।
कंप्तानगंज थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।