
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ में शातिर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को 280 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल, ट्रक और 1450 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
शुक्रवार की तड़के मेहनगर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह व फील्ड यूनिट वाराणसी स्पेशल टास्क फोर्स टीम प्रभारी पुनीत परिहार की संयुक्त पुलिस टीम ने मिली एक सूचना के आधार पर मेंहनाजपुर औड़िहार रोड पर पूरब का पूरा पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू किया। इसी दौरान एक ट्रक को पुलिस ने रोका और जब ट्रक की तलाशी ली तो प्लास्टिक के दानों के बीच मे छिपकर रकहि गए 14 बोरी में 28 पैकेट गाँजा मिला। बरामद गांजे का कुल वजन 2 कुंतल 80 किलोग्राम था। जिसके बाद पुलिस ने गांजा तस्कर भूपेन्द्र कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी कागड़ा घाट ग्राम पलहेच थाना कड़ाघाट जनपद सोलन, प्रान्त हिमांचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एसटीएफ की वाराणसी यूनिट और आज़मगढ़ के मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक ट्रक से दो कुंतल 80 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसके साथ ही एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर आसाम प्रान्त से गांजा ट्रक में लादकर सप्लाई करता था। मुकदमा दर्ज कर गांजा तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।