
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के थाना गंभीरपुर के क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आयी एके 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने को सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वादी की तहरीर के अनुसार बुआ की लडकी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है मेरे घर पर आयी हुई थी। कल दिनाँक 01.06.2025 को मेरी बहन व बुआ की लड़की मेरे चाचा का घर निमंत्रण में गयी थी वहां से वापस लौटते समय बींच रास्ते में दीपक पटेल पुत्र हिरालाल, सुमित पटेल पुत्र बटोरन पटेल, फरहान पुत्र ख़ुर्शीद निवासीगण रामपुर(रानीपुर रजमो) बगल के बगीचे में लेकर चले गये, जहां पर सुमित पटेल द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तथा अन्य 02 आरोपी दीपक व फरहान सहयोग में कुछ दूर पर मौजूद रहे। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।
सोमवारकी सुबह थानाध्यक्ष बसन्त लाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तगण .सुमित पटेल पुत्र रामबचन सिंह उर्फ बटोरन पटेल निवासी ग्राम रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ , दीपक पटेल पुत्र हीरालाल पटेल निवासी ग्राम रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ और. फरहान पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम रानीपुर रजमो (रामपुर) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को मुजफ्फरपुर चौराहे पास से गिरफ्तार कर लिया।