रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम सदर नरेंद्र कुमार गंगवार ने तत्काल लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसीलदार सदर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो किस जगह का है यह पता तो नहीं चल सका लेकिन इसमें सदर तहसील में तैनात लेखपाल प्रमोद भारती को एक व्यक्ति से घूस लेते हुए देखा जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही हर कोई इसे लेकर चर्चा करता नजर आया।
वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम सदर ने तत्काल लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसीलदार सदर को जांच सौंपी। एसडीएम सदर नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है।

तत्काल लेखपाल को मेरे द्वारा निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।