मऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई थी। इस बड़ी लापरवाही को लेकर 24 घंटे बाद निगम ने बड़ी कारवाई करते हुए एसडीओ और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है। वहीं, अधिशासी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बताते चले कि मंगलवार को जिले में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कार्यक्रम था। इसका प्रोटोकॉल भी जारी किया गया था। उधर, तय कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री नगर के हनुमान घाट मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इसी बीच ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, लेकिन जैसे ही अधिकारियों को अपनी इस लापरवाही का अंदाजा हुआ तो जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दिया गया। इस बड़ी लापरवाही को लेकर 24 घंटै के अंदर बुधवार की शाम कार्यवाही प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा दी गई।

इसके घटना के चलते संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाह को निलंबित कर दिया गया। साथ ही अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह को आरोप पत्र जारी किया गया है। वहीं, अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।