
जालौन। प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़कर मंदिर में दोनों की शादी करा दी। जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो पिता ने विरोध जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के बालिग होने पर लौट आई। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अभैदेपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह गुजरात में रहकर एक कंपनी में काम करता था।
करीब तीन वर्ष से कालपी कोतवाली क्षेत्र के बैरई गांव निवासी रमेश की पुत्री श्यामा से इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती हो गई। दोनों काफी समय बात करते रहे और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों छुपकर एक दूसरे से मिलते रहे। बुधवार को प्रदीप प्रेमिका श्यामा से मिलने उसके गांव पहुंच गया। इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई। इस पर परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और गांव में ही स्थित काली मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी।
शादी की जानकारी जैसे ही युवक के पिता जीत सिंह को लगी तो वह बैरई पहुंचे और शादी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उसके पुत्र की शादी जबरन करा दी गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के बालिग होने पर समझाकर चली गई। युवती के पिता का कहना है कि वह कोर्ट मैरिज भी करवाएंगे, इससे उनकी बेटी को किसी तरह की समस्या न हो। फिलहाल शादी की खबर से दिन भर क्षेत्र में चर्चाएं होती रहीं।