रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। दीवानी कचहरी के सामने वर्षों से फल बेचकर जीवन यापन करने वाले सोनकर समाज के विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा हटाए जाने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने मंगलवार को डीएम से मुलाकात की और प्रभावित विक्रेताओं के लिए वैकल्पिक स्थान की मांग उठाई।

बताते चलें कि प्रशासन ने हाल ही में दीवानी कचहरी के सामने से फल विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई की, जिससे सोनकर समाज के इन परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ गई है। विक्रेताओं का कहना है कि वे दशकों से मेहनत कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, लेकिन अब उनके सामने बेरोजगारी की चुनौती खड़ी हो गई है।

डीएम कार्यालय पहुुंची नीलम सोनकर ने इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दीवानी कचहरी के सामने हमारे समाज के लोग वर्षों से फल बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। प्रशासन ने अचानक उन्हें हटा दिया, लेकिन न तो कोई पूर्व सूचना दी गई, न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

हमने डीएम से निवेदन किया है कि इन विक्रेताओं को तुरंत कोई उपयुक्त जगह दी जाए, ताकि वे फिर से अपना व्यापार शुरू कर सकें और उनका जीवन पटरी पर लौट सके।