बलिया। यूपी के बलिया जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. जी हां! बिल्कुल सही सुना है आपने। बलिया जनपद में एक देशी मुर्गे की हत्या की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूरा माजरा जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। जो कुछ इस प्रकार से तूल पकड़ चुका है ।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक गांव गढ़मलपुर है। यहां गांव निवासी आरती देवी और उनके पडोसी सूरज राम के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच फिर से दोनों के बीच विवाद होने के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच आरोप है कि सूरज राम और शीला देवी ने आरती देवी के मुर्गे को ईट पत्थर मार-मारकर घायल कर दिया। जहां मुर्गे की मौत हो गई।

जमीनी विवाद में देशी मुर्गे की हत्या

पीड़िता आरती देवी पत्नी पंचमी राम ने थाना पकड़ी में शिकायत दर्ज कराई हैं। आरोप में साफ तौर पर जिक्र किया गया है कि सुबह 8 बजे जमीनी विवाद को लेकर उनके पड़ोसी सूरज राम पुत्र महाबली राम एवं शीला देवी पत्नी महाबली राम ने उनके देशी मुर्गे को ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दिए। पूछने पर लोगों ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-घूसों से मारा पीटा। इस मारपीट में उनके भी सिर पर चोट आई है  उनकी चीख पुकार सुनकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मुर्गे की हत्या पर बोले थानाध्यक्ष

वहीं, पकड़ी थानाध्यक्ष लालमणि सरोज ने बताया कि इन दोनों पक्षों में जमीनी को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है  साथ ही इस मारपीट में एक देशी मुर्गे की हत्या हो गई है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।