रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती का 69 वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। जिले के अम्बेडकर पार्क में बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।आयोजन में बसपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने से की गई।कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे बहुजन समाज पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम ने कहा की 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे। बसपा ने यूपी में अपनी चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया था।
अल्पसंख्यक, मुस्लिम, गरीब, किसान और मेहनतकश लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं। इन योजनाओं को सरकारें नाम और स्वरूप बदल कर अपना बनाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन जातिवादी होने की वजह से यह काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा ही गरीबों, दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और सर्व समाज की हितैशी है। बसपा को सत्ता में लाने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें। कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पूरी ताकत से निभायें।