
आजमगढ़। खरमास खत्म होते ही शादी-विवाह के सीजन की शुरुआत हो गई है। 16 जनवरी से शुभ मुहूर्त शुरू होने के साथ ही सहालग का दौर तेज हो जाएगा।
पं नीतेश मिश्रा ने बताया कि 2025 में पूरे सालभर में 65 शुभ मुहूर्त हैं, इनमें जनवरी से जून तक विवाह की धूम रहेगी। आलम यह है कि कोई भी मैरेज लॉन और होटल खाली नहीं रह गया है जो बुक न हो। यहां तक कि बैंडबाजा और बग्घी आदि की बुकिंग भी पूरी तरह से फुल है।
अगर इस समय किसी को इन्हें बुक करना हो तो वैकल्पिक व्यवस्था देखनी होगी। मैरेज लॉन के संचालक अजय प्रजापति ने बताया कि इस बार लगन के कई मुहूर्त हैं। कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है क्योंकि कोई भी ऐसी लगन नहीं है जिस दिन बुकिंग न हुई हो।