आजमगढ। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में गाजीपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए आ रही बस गोपालपुर गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक व परिचालक से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बताते चलें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए गाजीपुर से लोगों को लेकर आ रही बस मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप शनिवार रात करीब 11 बजे कम्हरिया मेंहनगर मार्ग पर सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में चालक हाजी निवासी गाजीपुर को हल्की-फुल्की चोट आई, जबकि परिचालक राम करन निवासी गाजीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर वाराणसी भेजा गया। बस मालिक बृजकिशोर सिंह गाजीपुर के रहने वाले हैं, इनकी पल्लवी बस सर्विस के नाम से आधा दर्जन बसों का संचालन गाजीपुर से वाराणसी के लिए होता है। दुर्घटनाग्रस्त बस को रविवार सुबह क्रेन की मदद से ले जाया गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुघर्टना की जांच शुरू कर दी। अभी तक बस में बैठे किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।