
मैनपुरी। आरोपित को हथकड़ी पहनाकर ले जाते समय सिपाही ने उसी से बाइक चलवाई और खुद हेलमेट पहने हुए पीछे बैठ गया। हथकड़ी पहने आरोपित कई किलोमीटर तक बाइक दौड़ाता रहा है और सिपाही रस्सी पकड़े बैठा रहा। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर 18 सेकंड के प्रसारित वीडियो में हाथ में हथकड़ी लगा एक युवक बाइक चलाते हुए दिख रहा है। उसके हाथ में रस्सी भी बंधी हुई है, जिसे पीछे हेलमेट लगाकर बैठा पुलिसकर्मी पकड़े नजर आ रहा है। वीडियो को बाइक के पीछे चल रहे किसी कार सवार युवक ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो भोगांव क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कमेंट
वीडियो प्रसारित होने के बाद लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई प्रकार के कमेंट भी कर रहे हैं। हेलमेट पहने होने के कारण सिपाही का चेहरा भी नहीं दिख रहा है। प्रसारित वीडियो के संबंध में एसपी विनोद कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिसकर्मी जिले के किसी भी थाने का हो, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।