लखनऊ/कानपुर/झांसी। ऑनलाइन दीनी तालीम से विदेश से मोटी रकम जुटाने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल मोहल्ले की सुपर कॉलोनी में बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे छापा मारा। यहां मुफ्ती खालिद नदवी के घर से उसका लैपटॉप, मोबाइल समेत बैंक पासबुक कब्जे में लेकर करीब आठ घंटे तक घर में पूछताछ की। सुबह करीब 11:25 पर टीम उसे लेकर बाहर निकली। तभी हजारों की भीड़ ने उनको घेर लिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की पर खालिद को छुड़ा लिया।हालात बिगड़ते देख टीम खालिद को मस्जिद में लेकर चली गई। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर दो घंटे बाद टीम नदवी को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। यहां से पुलिस लाइन ले जाया गया। 18 घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब 9:20 पर उसे छोड़ दिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
बृहस्पतिवार को एनआईए और यूपी एटीएस के अफसर सबसे पहले मुकरयाना में छोटी मस्जिद निवासी मुफ्ती साबिर कासमी के घर पहुंची। यहां एक घंटे की पूछताछ के बाद टीम सुपर कॉलोनी में खालिद के घर पहुंची। इसी दौरान मस्जिद से एलान सुनकर हजारों लोग वहां जमा हो गए। लोग गिरफ्तारी की वजह बताने पर अड़ गए। इस दौरान लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की पर खालिद को छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस खालिद को लेकर लेकर पड़ोस की मस्जिद में चली गई। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में पीछे के रास्ते से उसे एसएसपी ऑफिस पहुंचाया गया।
ऑनलाइन क्लास से जुड़े कई देशों के छात्र
मुफ्ती खालिद मदरसा बैतुल कुरान के नाम से दीनी तालीम के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाता है। उसकी ऑनलाइन क्लास में भारत के अलावा पाकिस्तान, सीरिया, ईरान, इराक आदि कई देशों के छात्र जुड़े हैं। एनआईए को सुराग मिला है कि कुछ माह में खालिद को विदेशों से मोटी रकम मिली है। इसके बाद से ही वह एनआईए के रडार पर था।
दोनों एजेंसियां संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर उससे पूछताछ में जुटी हैं। इससे अधिक अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। -सुधा सिंह, एसएसपी
मदरसा शिक्षक के यूट्यूब चैनल पर बन गए थे 35600 फॉलोवर
मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा था। महज कुछ समय के भीतर उसके चैनल के 35600 फॉलोवर बन गए। खालिद ने इस चैनल को दीनी तालीम देने का जरिया बनाया हुआ था। इसमें वह वीडियो अपलोड करता था। पांच दिन पहले ही उसने आखिरी वीडियो अपलोड किया था। अब तक उसके चैनल को 1.73 लाख लोग देख चुके।
मदरसा शिक्षक खालिद ने कुछ साल पहले ऑनलाइन दारुल उलूम फारूकिया नाम से चैनल बनाया था। इस चैनल में कुल 147 वीडियो अपलोड किए जा चुके। अधिकांश वीडियो 15 से 30 मिनट लंबे हैं। औसतन इन वीडियो को 6-8 हजार लोगों ने देखा। आखिरी वीडियो खालिद ने पांच दिन पहले अपलोड किया। अपने इस यूट्यूब चैनल के जरिये लाइव क्लास भी चलाता था।
करीब एक घंटे लंबी इस क्लास के जरिये वह कुरान से जुड़ी तकरीर के साथ वर्कशाप करता था। इसमें देश-विदेश के लोग ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते थे। उसके यूट्यूब में अब तक 173914 लोग आमद दर्ज करा चुके। वहीं, घर पर बैतुल कुरान नाम से मदरसा भी चलाता था। इस मदरसे में बच्चे-बच्चियों से लेकर बड़ी उमर की महिलाओं को भी तालीम दी जाती थी। मदरसा के लिए अलग से शिक्षक भी लगाए थे। बच्चों को लुभाने की खातिर वहां खेलने कूदने के लिए बॉलीवाल, फुटबॉल जैसे खेलों के भी इंतजाम थे।