रिपोर्ट; अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के पक्खनपुर गांव के समीप घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक एक दिन पूर्व अपने घर से आचानक लापता हो था।

मिली जानकारी के अनुसार अहिरौला थाना क्षेत्र के पक्खनपुर गांव निवासी बलराम सिंह उर्फ छोटू पुत्र संजय सिंह शुक्रवार को अपने पुराने घर से नए घर जाने के लिए निकला लेकिन व ह घर नहीं पहुचा। देर शाम परिजनों ने संभावित जगह पर खोजबीन किया, पता नही चलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में बलराम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई कोहराम मच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।