देवरिया। जिले के निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल बदमाश दीपक मिश्र को मुठभेड़ में दबोच लिया। बदमाश को पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना में शामिल तीन शूटर समेत 5 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।
देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर 7 नवंबर को शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी-समोगर थाना मदनपुर देवरिया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में सुरौली थाने में मृतक की मॉ गायत्री देवी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मामले में वांछित दीपक मिश्रा पुत्र मन्टू उर्फ ध्रुवनारायण मिश्रा निवासी-रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली फरार चल रहा था। शनिवार को भोर में करीब 3 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह थाना सुरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ तिराहे के पास मौजूद है। पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी की तो फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसका महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। पुलिस टीम द्वारा उससे पूछ-ताछ की जा रही है।
निहाल हत्याकांड के सभी छह आरोपी मुठभेड़ में हो चुके गिरफ्तार
निहाल हत्याकांड में पूर्व में 12 और 22 नवंबर को मुठभेड़ हुई थी। 12 नवंबर की रात सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा ठाकुर देवा पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में आलोक कुमार राजभर पुत्र रामकिशुन राजभर निवासी नई खास थाना सुरौली जनपद देवरिया, बृजेश गोस्वामी पुत्र विरेन्द्र गोस्वामी निवासी-बेलाड़ाड़ थाना गगहा जनपद गोरखपुर और अमन गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी-कहला थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी थी।
बदमाशों के पास से पिस्टल और तमंचे हुए थे बरामद
दबोचे गए बदमाशों के पास से 1 पिस्टल, दो तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। 22 नवंबर की भोर में पुलिस ने मुखबीर से सूचना पर सुरौली थाना क्षेत्र के मरवटिया हाइडिल के पास से भोर में करीब पौने चार बजे मुठभेड़ में अनुराग गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता उर्फ डब्बा एवं आशीष पाण्डेय पुत्र स्व. सत्या पाण्डेय निवासीगण-वार्ड नं. 28 रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली थाना सदर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों के पैर में भी गोली लगी थी। पुलिस ने आशीष पाण्डेय के पास से 1 पिस्टल एवं अनुराग गुप्ता के पास से 1 देशी तमंचा एवं मोटरसाइकिल बरामद किया था।