आज़मगढ़। जिले के । दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव में सोमवार-मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने बिना किसी आदेश के भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति एक विवादित स्थल पर स्थापित कर दी। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया है और दो पक्षों के बीच मतभेद उभर आए हैं। कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दीदारगंज थाना और मार्टीनगंज के एसडीएम रामानुज शुक्ल को दी। दीदारगंज पुलिस ने मूर्ति के आसपास गश्त शुरू कर दी। गांव के दोनों पक्षों ने एसडीएम से मुलाकात की। एक पक्ष मूर्ति को हटाने की मांग कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष इसे बनाए रखने की वकालत कर रहा है। 

एसडीएम रामानुज शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। अगर मूर्ति लगाने का कोई वैध आदेश होगा, तो इसे रहने दिया जाएगा। यदि कोई आदेश नहीं मिला, तो मूर्ति को हटवा दिया जाएगा।