
आज़मगढ़। लगातार बढ़ती गर्मी, उमस और धूप अपना असर दिखा रही है। दोपहर में हीट वेव और धूप के तीखेपन के कारण बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे छात्रों की परेशानी और अभिभावकों व शिक्षक संघों की मांग को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने जिले के सभी बोर्डो से संचालित स्कूलों का समय परिवर्तित करते हुए उन्हें सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्णय से बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के साथ ही सभी बोर्ड इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएससी बोर्ड शामिल है, इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 7 से 12 बजे तक चलेंगी। इस दौरान छायादार वृक्षों में बच्चों को रहने और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।