रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। प्रदेश में जबरदस्त कोहरा पड़ने से शाहगंज के रास्ते आजमगढ़ तक चलने वाली कैफियात डाउन एक्सप्रेस (12226) काफी साढ़े छह घंटा देर से चल रही है। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कैफियात एक्सप्रेस आजमगढ़ में साढ़े छह घंटा विलंब से पहुंची जब कि कैफियात का आजमगढ़ पहुंचने का सही समय 10:55 बजे है। लेकिन वह शाम 6:30 बजे पहुंची। इसके चलते आजमगढ़ से बनकर दिल्ली जाने वाली कैफियात अप एक्सप्रेस (12225) अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटा देरी से रवाना हुई। वहीं गरीब नवाज (15716) साढ़े पांच घंटा, साबरमती (19160) एक घंटा, गोदान (11056) एक घंटा पंद्रह मिनट देर से पहुंची। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते कड़ाके की ठंड में यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।