रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले में एक नामी कंपनी के ट्रेडमार्क का फर्जी इस्तेमाल कर नकली मोटर बेचने के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की छापेमारी में शहर के सिविल लाइंस इलाके से दर्जनों नकली मोटर बरामद होने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, फिल्ड मार्शल कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा निवासी जहमेत निचला, पोस्ट जहमेत, जिला बल्दवारा मण्डी , हिमांचल प्रदेश ने शिकायत की थी कि उनके ब्रांड के नाम पर नकली मोटर, जनरेटर और पंप बेचे जा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।
एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइंस मोहल्ला स्थित जेपी मशीनरी स्टोर पर छापेमारी की। जांच के दौरान दुकान से फिल्ड मार्शल ब्रांड के 12 नकली मोटर बरामद किए गए।
कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर की तहरीर पर दुकान मालिक जयप्रकाश के खिलाफ ट्रेडमार्क एक्ट, कॉपीराइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
