
आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर अंडरपास के पास बृहस्पतिवार सुबह एक वृद्ध ने पारिवारिक कलह और प्रताड़ना से तंग आकर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक छब्बूलाल (75) क्षेत्र के खांजहापुर गांव का निवासी थे। सूचना मिलने पर अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के एक पक्ष ने इस घटना को आत्महत्या न मानकर मानसिक प्रताड़ना का परिणाम बताया है। मृतक के भाई की बहू आशा देवी पत्नी अच्छेलाल ने कोतवाली फूलपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि छब्बूलाल के पास कोई संतान नहीं थी और उनकी पत्नी सिताबी की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो चुकी थी। छब्बूलाल के नाम दो बीघा जमीन थी, जिसे लेकर उनके पांच भतीजों के बीच विवाद था। आशा देवी का कहना है कि छब्बूलाल बराबरी से सभी को जमीन देना चाहते थे, लेकिन इसी को लेकर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आशा देवी ने कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित शिकायत दी है। फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि वृद्ध की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।