हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे केबपस सुबह साढ़े 3 बजे बोलेरो व बस की भिड़ंत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। सभी मृतक एक शादी समारोह में होकर लौट रहे थे। मृतकों में सीमा देवी 40 पत्नी दयाराम, प्रतिमा देवी 32 पत्नी रोहित, प्रतिभा 42 पत्नी छोटेलाल निवासी सेवढही थाना माधौगंज, रामलली 50 पत्नी अनिल कुमार उर्फ दिनेश निवासी ग्राम खेरवा पुरबावा कोतवाली मल्लावां व बोलेरो चालक शुभम 28 पुत्र छोटेलाल ( पुष्पेन्द्र ) निवासी ग्राम कुरसठ थाना माधौगंज की मौत हो गई।वहीं विमला 40 पत्नी मानसिंह, केशव 12 पुत्र रोहित, शौर्य 10 पुत्र दयाराम , अजय 12 पुत्र पुष्पेंद्र, निवासी ग्राम सेवढ़ही राम हर्ष 52 पुत्र श्री कृष्ण निवासी बांगरमऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।