रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव के पास रविवार शाम  करीब 7 बजे एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार पांच लोग यात्रा कर रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार रामपति यादव (56), निवासी भूर्रामकदुमपुर थाना कंधरापुर, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अन्य चार घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रामपति यादव के रूप में हुई है, जबकि अन्य घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।