
यूपी सरकार ने बुधवार यानी 20 फरवरी को बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रामचरित मानस की चौपाई पढ़ते हुए अपना संबोधन शुरु किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। योगी सरकार ने अपने बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की भी घोषणा की है।
यूपी सरकार ने छात्राओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दिए जाएंगे। वित्त मंत्रीने कहा कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किए जाने हेतु 400 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा विंध्यांचल धाम मंडल में मां विंध्यावासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये धनराशि प्रस्तावित है। वहीं प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु 50 करोड़ रुपये, जबकी राजकीय महाविद्यालयों के निर्माणधीन भवनों को पूरा करने के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित है।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सह शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण, बालिकाओं का सशक्तिकरण, मीना मंच, आत्मरक्षा, प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण समेत अन्य गतिविधियों को क्रियान्वयन किया जा रहा है।