अदाणी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. अदाणी ग्रुप पर फर्जी आरोप लगाने और भ्रामक रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कंपनी के बंद होने का ऐलान किया और गुरुवार की सुबह मार्केट खुलते ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने दौड़ लगा दी।

गुरुवार करीब 9:30 बजे अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में करीब 6% तक का उछाल देखा गया। अदाणी ग्रीन, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल के शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं अदाणी पावर, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी के शेयरों में करीब 4% की तेजी देखी गई।

मार्केट कैप 13 लाख करोड़ के पार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में इस जोरदार तेजी का ही असर है कि ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 13.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इंट्राडे में इस ने 45,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी है। गुरुवार की सुबह मार्केट खुलते ही शेयरों ने ऐसी दौड़ लगाई कि अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़ता चला गया। मार्केट ओपन होने पर अदाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 13,28,170 करोड़ रुपये था, जो कि इंट्रा डे में 13,52,417 करोड़ के पार पहुंच गया।

हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का असर!

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी के पीछे अमेरिकी शॉर्टसेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद किए जाने की घोषणा बड़ी वजह बताई जा रही है। शॉर्ट सेलर कंपनी ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों को लेकर 2 बार बेबुनियाद आरोप लगाए, जिससे शेयर मार्केट के लाखों निवेशकों को नुकसान पहुंचा और ग्रुप कंपनियों को भी।

हालांकि अदाणी ग्रुप ने आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया और जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी क्लीन चिट मिली। दोनों ही बार अदाणी ग्रुप मजबूती से उभरा, निवेशकों को अपना विश्वास बनाए रखा और उन्हें इसका फायदा भी मिला।