वाराणसी। पूर्वांचल डिस्काम के ओटीएस में दिसंबर माह में खराब प्रदर्शन करने वाले 165 कार्मिकों पर कार्रवाई हुई। इसमें 12 अभियंताओं को निलंबित किया गया है, वहीं 40 को चेतावनी पत्र दिए गए हैं। इसमें 12 एसडीओ शामिल हैं। 80 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

डिस्काम के मुख्यालय से पत्र के माध्यम से जारी आदेश के मुताबिक 40 अभियंताओं को नोटिस के साथ 12 अभियंताओं को निलंबित भी किया गया है, जो 12 अभियंता निलंबित किए गए हैं। उनमें तीन एक्सईएन, दो एसडीओ, छह जेई और एक कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा एक अधीक्षण अभियंता भी निलंबन के दायरे में आ गया है।

15 दिन का दिया गया समय

सूत्रों के मुताबिक इनमें सबसे अधिक निलंबित एक्सईएन हैं। उन्हें निलंबन और संबंधित अन्य प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा 40 अभियंताओं को चेतावनी पत्र दिए गए हैं। इसमें 10 एक्सईएन, 12 एसडीओ और 17 जेई शामिल हैं। इन कार्मिकों को चेतावनी और संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है।

वहीं, 80 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें 40 एक्सईएन, दो एसडीओ, चार जेई और 20 एसई शामिल हैं। उन्हें एक सप्ताह के अंदर कारण बताने का समय दिया गया है। मुख्य कार्मिक नियुक्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्मिकों की प्रदर्शन में सुधार के लिए डिस्काम प्रबंधन ने सख्त कदम उठाए हैं। डिस्काम के एमडी ने चेतावनी दी है कि यदि यहां के कामकाज में सुधार नहीं होता है, तो फिर से कार्रवाई होगी।