रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले दीदारगंज थानां के गदाईपुर गांव में पत्नी से फोन पर हुई बहस के बाद पति ने घर में फांसी लगाकर जान दे दिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार  दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव निवासी सत्यम मौर्या पुत्र रामविलास की शादी करीब दो वर्ष पूर्व शिवानी के साथ हुई थी। पत्नी करीब एक साल से मायके में राह रही थी । परिजनों के अनुसार आज करीब 2 बजे सत्यम अपनी पत्नी से फोन पर बात किया और कमरे में चला गया। शाम करीब 4 बजे सत्यम की मां उसे बुलाने कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजे पर दस्तक देने के साथ ही उन्होंने कई बार आवाज लगाई लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नही आई तो उन्होंने श्री मचाया। जिसके लोगो ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सत्यम का शव कमरे में लगे पंखे से लटक रहा है। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।