रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। सिधारी पुलिस ने ठगी मामले में बुधवार को पति-पत्नी को इनके ही आवास से गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ डीएम और एसएसपी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनों पर जमीन बेचने, आवास और नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी का आरोप है। इनके खिलाफ कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गैंग लीडर महिला रंजना मिश्रा महिला कल्याण विभाग में कार्य करती थी। पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर रंजना मिश्रा निवासी कांशीराम आवास जाफरपुर थाना सिधारी अपने पति विक्रांत मिश्रा के साथ मिलकर आपराधिक कार्यों में लिप्त है। इन दोनों ने रामजनम यादव निवासी ग्राम महुआ थाना जहानागंज को रानी की सराय में बाइपास के पास आधा विस्वा जमीन देने के लिए तीन लाख रुपये लिए। डेढ़ लाख रुपया नगद और डेढ़ लाख रुपया विकास यादव व घनश्याम के खाते से रंजना मिश्रा के खाते में ट्रांसफर किए गए। काफी समय व्यतीत होने पर जब जमीन नहीं मिली तो रामजन्म ने रुपयों की मांग की। जहां दोनों ने जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट लगाई गई। वहीं सिधारी थाने में मुन्नी देवी निवासी कांशीराम आवास जाफरपुर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि दोनों ने उसके बेटे आकाश गौड़ को गोरखपुर एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2,51,850 रुपये हड़प लिए। इसके साथ ही 24 अगस्त 2023 को आसिया बानो पत्नी मोहम्मद आजम निवासी रैदोपुर ने मुकदमा दर्ज कराया कि दोनों ने मिलकर कांशीराम आवास दिलाने के नाम पर 55,000 रुपये लिए। रुपये मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।