
रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक राकेश यादव आजमगढ़िया ने प्रयागराज कुंभ में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत की झूठी सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस मामले को लेकर प्रयागराज से लेकर आजमगढ़ तक में हड़कंप मचा हुआ था।
देर रात जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने आरोपी राकेश यादव आजमगढ़िया के विरुद्ध फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी फूलपुर का रहने वाला है जबकि वर्तमान समय में सऊदी अरब में है।
ऐसे में आरोपी के पासपोर्ट के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी राकेश यादव ने 11 लोगों की मौत की फर्जी सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित की है जिससे की माहौल खराब हो रहा था।