पिछले दिनों मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा में टिप्पणी करने के कारण महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित किए गए समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने होली और रमजान में जुमे की नमाज पर लोगों से बड़ी अपील की है। आजमी ने कहा है कि रमजान के बीच होली पड़ रही है। ऐसे में अगर मुस्लिम भाइयों पर रंग भी पड़ जाए तो वे किसी से लड़ें नहीं क्योंकि यह क्षमा का महीना है और भाईचारे का महीना है।

होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर सपा विधायक ने कहा, “त्योहारों का राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि सभी लोगों को मिलजुलकर त्योहार मनाना चाहिए और यही होता आया है। हमारे मुल्क में गंगा-जमुनी तहजीब रही है। फिर भी कुछ लोग शरारत करते हैं लेकिन मैं कल होली मनाने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे इसे उत्साहपूर्वक मनाएँ, लेकिन बिना सहमति के किसी भी मुसलमान पर रंग न फेंके। मजबूरी में घर पर नमाज़ पढ़ी जा सकती है। लेकिन, मस्जिद में ‘जुम्मे की नमाज’ पढ़ना जरूरी है।”

हिन्दुओं से भी किया खास अनुरोध

इसके आगे आजमी ने कहा, “मैं अपने मुस्लिम भाइयों से भी अनुरोध करूँगा कि अगर कोई आप पर रंग डालता है, तो झगड़ा न करें क्योंकि यह क्षमा का महीना है, भाईचारे का महीना है… मस्जिदों को ज़रूर ढका जाना चाहिए ताकि कोई भी रंग उस पर न फेंके जिससे विवाद हो।” आजमी ने हिन्दुओं से भी एक अनुरोध किया है और कहा है कि त्योहार खुशी से मनाएं लेकिन जानबूझकर किसी मुसलमान पर रंग ना डालें। आजमी ने कहा, “कल 14 मार्च को रमजान भी है और होली भी है, इसलिए जो लोग सालभर नमाज नहीं पढ़ते हैं, वो रमजान में नमाज पढ़ने मस्जिद जाते हैं क्योंकि इसकी अहमियत है।”