रिपोर्ट: एसपी त्रिपाठी/अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के  स्वाट और  सिधारी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हिस्ट्रीशीटर समेत 5 शातिर अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बंदूक, निर्मित, अर्धनिर्मित असलहा, भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस और अवैध असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है।

स्वाट व सिधारी थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर
सिधारी के भदुली मूनी बाबा की कुटिया के समीप छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने  मौके से चोरी की एक SBBL बंदूक , 5 पूर्ण निर्मित तमंचे, विभिन्न बोर के कुल 68 जिंदा कारतूस और 69 खोखा कारतूस सहित 73 प्रकार के उपकरण जब्त किए गए। इस दौरान पुलिस ने पांच अभियुक्तों 
संजय विश्वकर्मा पुत्र सोहित विश्वकर्मा निवासीआजमबाध थाना जहानागंज ,  रविकान्त उर्फ बड़क पुत्र स्व0 अशोक यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी , रामविलास चौहान पुत्र स्व0 मोहित चौहान ग्राम बेनपुर अमदही थाना जहानागंज ,पंकज निषाद पुत्र बीरबल निषाद निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी और मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ शामिल है।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 5 अन्तर्राज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुआ है। इनका गिरोह काफी बड़ा है। ये लंबे समय से जिले में ही नही बल्कि आसपास के जिले में भी असलहे की आन डिमांड सप्लाई करते थे। इनके तार बिहार से भी जुड़े है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि बरामद कारतूस लाइसेंसी असलहा रखने वालों ने उपलब्ध कराया है। इसकी जांच जारी है। इस गिरोह में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।