आजमगढ़। विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोपों पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने सठियांव विकास खंड के सोनपार गांव के प्रधान को निलंबित कर दिया है। वहीं पल्हना विकास खंड के महुवारी गांव के प्रधान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई 2024 को सठियांव विकास खंड क्षेत्र के सोनपार गांव के प्रधान श्याम अवध मौर्य के खिलाफ अध्यक्ष निर्माण समिति जितेंद्र पाठक, अध्यक्ष जल प्रबंधन समिति सुदामा मौर्य सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। शिकायत के आधार पर डीएम द्वारा गठित टीम ने जांच की।

जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि प्रधान ने नियमों की अनदेखी करते हुए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता की, साथ ही मनरेगा के 16,743 रुपये हड़पने और पद का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया। इसी आधार पर डीपीआरओ ने 14 नवंबर को प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा और स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इसी क्रम में पल्हना विकास खंड के महुवारी गांव के प्रधान के खिलाफ अजय कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच अधिकारियों ने पाया कि प्रधान द्वारा जॉब कार्ड में लापरवाही बरतते हुए मनरेगा के 69,380 रुपये का दुरुपयोग किया गया और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में भी फर्जीवाड़ा सामने आया। रिपोर्ट के आधार पर डीपीआरओ ने महुवारी प्रधान को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।