
आज़मगढ़। जिले केअहरौला थानां क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी बृजेश राजभर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह खाड़ी देश में जाना चाहता था। उसकी ससुराल के गांव मखदूमपुर निवासी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई।
उस व्यक्ति ने उससे एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की और कहा कि वहां जाने पर आठ घंटे कंपनी में काम करना है और तनख्वाह भी अच्छी है।
बृजेश ने दोपहिया वाहन और पत्नी के जेवरात बेच कर रुपये का इंतजाम किया। उसने 40 हजार रुपये उस व्यक्ति के बैंक खाते में और 80 हजार रुपये नकद दिए।
उसके बाद उस व्यक्ति ने उसे मुंबई से ओमान भेज दिया। जब वह ओमान पहुंचा तो वहां कोई कंपनी नहीं थी।
वहां जाने पर एक शेख मिला और कहा कि जाओ काम ढूंढ कर लाओ, तभी खाना और तनख्वाह मिलेगी। 15 दिन तक भूखे प्यासे रहने की बाद किसी तरह से वह वहां से 13 अप्रैल को वापस घर आया। उसके अगले दिन जब उसने उस व्यक्ति से रुपये मांगे तो उसने धमकी दी।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह का कहना है आरोपों की पुष्टि के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।