
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़।जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर गांव में मंगलवार रात 25 वर्षीय संजीव राय उर्फ राजन राय ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की वजह का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मऊ कुतुबपुर गांव निवासी संजीव राय उर्फ राजन राय ने मंगलवार की रात करीब 8 बजे साधन सहकारी समिति के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। संजीव की पत्नी और छोटा बच्चा भी उसी कमरे में रहते थे, जहां यह घटना हुई। संजीव के पिता साधन सहकारी समिति में चौकीदार थे।
उनकी कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। संजीव अपनी मां के साथ रहा रहा था, क्योंकि गांव में उनका कोई निजी मकान नहीं था।
संजीव अपनी मां का इकलौता बेटा था। उनकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। इस घटना ने उनकी मां, पत्नी को सदमे में डाल दिया है। गांव वालों के अनुसार, संजीव परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ अकेले उठा रहा था।
सूचना मिलते ही रौनापार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए आजमगढ़ मर्चरी हाउस भेज दिया।
रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।