रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के अराजीबाग मोहल्ले से एक 13 वर्षीय किशोर दो दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मां ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ध्यान ब्रम्हौली गांव निवासी पूजा राय पत्नी कमलेश राय वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के अराजीबाग मोहल्ले में रह रही हैं। उनका पुत्र उज्ज्वल राय, उम्र 13 वर्ष, बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे घर से बाहर निकला था। लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। परिजन पूरे दिन उसे इधर-उधर तलाशते रहे, रिश्तेदारों, दोस्तों व आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को भी जब वह नहीं लौटा तो पूजा राय ने नगर कोतवाली पहुंचकर अपने बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी।

पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।

वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वह जल्द से जल्द अपने बेटे की सलामती की खबर सुनना चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि हर संभावित पहलू से जांच की जा रही है ।