महाकुंभ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने वाले स्नानर्थियों की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। बुधवार की सुबह प्रयाग राज में भीड़ बेकाबू होने से रेल प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के पूर्व जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। डीडीयू स्टेशन से बुधवार की सुबह सात बजे कुम्भ स्पेशल ट्रेन प्रयाग राज के लिए रवाना किया गया। जिसे मेजारोड में रोक दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि प्रयाग राज किसी स्पेशल ट्रेन को रिसीव नहीं कर रहा है। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोक दिया गया समान यात्रियों को पूछ कर स्टेशन में जाने दिया जा रहा है।

इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हुआ आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन को चलाया चलाया जाएगा।

लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

बंद किया गया लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।

प्रशासन ने फाफामऊ गंगापुल पर रोकी भीड़

फाफामऊ गंगापुल पर श्रद्धालुओं को भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन ने भीड़ को रोक दिया है । जिससे की मेला क्षेत्र में भीड़ का दवाब कम हो, वही पुल पर श्रद्धालुओं का रेला बढ़ता ही जा रहा है। पूरे प्रयागराज में श्रद्धालुओं का  मेला क्षेत्र में जाने के लिए तांता लगा हुआ है।