प्रयागराज । जनवरी 2025 से शुरू हो रहे सबसे बड़े सांस्कृतिक व आध्यात्मिक समागम महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ का विशेष अनुदान स्वीकृत किया है। साथ ही इसकी पहली किस्त 1050 करोड़ भी जारी कर दी है। इससे महाकुंभ का आयोजन और दिव्य, भव्य व डिजिटल तरीके से करने में सहायता मिलेगी।
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना है। इसके बेहतर व व्यवस्थित तरीके आयोजन के लिए केंद्र सरकार से एकमुश्त विशेष सहायता अनुदान के लिए प्रदेश सरकार ने अनुरोध किया था। प्रदेश सरकार 5435.68 करोड़ महाकुंभ के आयोजन पर खर्च कर रही है। यह राशि 421 परियोजनाओं पर खर्च की जा रही है। प्रदेश सरकार अब तक 3461.99 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर चुकी है।
महाकुंभ में रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे अंडरब्रिज, सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के कार्य, नदी किनारे कटाव रोकने, रिवर फ्रंट का निर्माण, स्मार्ट सिटी व प्रयागराज विकास प्राधिकरण के समन्वय से प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने पर काम चल रहा है। इसी के साथ सभी चौराहों का थीम बेस्ड सौन्दर्यीकरण, आईटी बेस्ड मॉनिटरिंग आदि कार्य व श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।
वहीं सॉलिड बेस्ड प्रबंधन व शहर को 100 प्रतिशत सीवरेज ट्रीटमेंट व्यवस्था से युक्त किया जा रहा है। डिजिटल कुंभ म्यूजियम व पर्यटन रूट सर्किट (प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-विन्ध्यांचल-चित्रकूट) का भी निर्माण किया जा रहा है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु व पर्यटन यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास व सुविधाओं का विकास कर रही है।
स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित महाकुंभ को साकार करने में मिलेगी सहायता: सीएम
महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार की ओर से 2100 करोड़ का विशेष अनुदान स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक व आध्यात्मिक समागम ”प्रयागराज महाकुम्भ-2025” को दिव्य व भव्य बनाने के लिए संकल्पित है।
इस शृंखला में केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ का विशेष अनुदान स्वीकृत किया है। इसमें आज 1050 करोड़ की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री का आभार।