रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहौली गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक साइकिल से बनहवा महादेव मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहा था। मंदिर के पास से ही अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

संतोष कन्नौजिया (35) शनिवार सुबह साइकिल से बनहवा महादेव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। वह जैसे ही मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना किसी राहगीर ने बरदह थाने को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक संतोष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। वह परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंबई में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था।