
कुंभनगर: महाकुंभ के सेक्टर एक में अलोपीबाग क्षेत्र में स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे आग लग गई। धुआं निकलते देख बस्ती में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना कंट्रोल रूम को मिली तो सभी सेक्टरों में स्थित फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने के लिए आदेश प्रसारित किया गया। कई गाड़ियां मौके पर पहुंच भी गईं। बस्ती के लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। किसी तरह के जान माल के क्षति की सूचना फिलहाल नहीं मिली है।