
रिपोर्ट: अरूण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहौली गांव में बुधवार की शाम 5 बजे ए विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
35 वर्षीय विवाहिता आकांक्षा राय, पत्नी आदेश राय, ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय आकांक्षा ने कमरे के दोनों दरवाजे अंदर से बंद कर लिए थे।
घटना के समय घर पर मौजूद आकांक्षा की सास शारदा राय, ननद अनिता और 5 वर्षीय बेटी नित्या घर के बाहर बैठे थे। शाम को जब आकांक्षा को बुलाने पर दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाया। खिड़की से झांकने पर सभी सन्न रह गए, क्योंकि आकांक्षा कमरे में लगे रोशनदान से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी हुई थीं।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। बरदह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
वहीं आकांक्षा के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आकांक्षा को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके कारण उसने यह कदम उठाया। आकांक्षा का पति आदेश राय जौनपुर के सतहरिया में निजी काम करता है और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। आकांक्षा की 5 वर्षीय बेटी और परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।