सुल्तानपुर। गोसाईगंज क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी सुरेश सोनी की सुदनापुर बाजार में जेवरात की दुकान है। बुधवार शाम करीब छह बजे वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। भरथीपुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी। इससे सुरेश अनियंत्रित होकर गिर पड़े। कार से उतरे चारों बदमाशों ने जेवरात से भरा बैग छीनने लगे। सुरेश ने विरोध किया तो तमंचे की बट से उनका सिर फोड़ दिया। सुरेश ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो कार से उन्हें कुचलने का प्रयास किया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरेश को कूरेभार सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर शाम एसपी सोमेन बर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सुरेश के भाई सुभाष ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की लूट हुई है।
गोेसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी सुरेश सोनी ने लुटेरों का डटकर मुकाबला किया। बदमाश असलहों से लैस थे, फिर भी सराफा व्यापारी ने पूरी ताकत से अपना बचाव किया।बदमाशों ने उन्हें धमकाया कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। इसके बाद भी वह मदद के लिए आवाज लगाते रहे। बदमाशों ने उन्हें कार से कुचलने का भी प्रयास किया। इधर, बुधवार रात में एसपी सोमेन ने बर्मा घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।
सराफा व्यवसायी के साथ उनके गांव भरथीपुर गांव के पास लूटपाट की गई। बदमाशों ने पहले कार से उनकी बाइक में टक्कर मारी, और फिर तमंचे की बट से उनका सिर फोड़ दिया। सिर से लगातार खून बहने के बावजूद सुरेश बदमाशों से मुकाबला करते रहे।
सुरेश के मुताबिक, बदमाश जब उनकी बाइक से जेवरों से भरा बैग निकाल रहे थे, तब उन्होंने शोर मचाया और राहगीरों से मदद मांगी। बदमाशों ने कहा कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। गनीमत रही कि उन्होंने सड़क किनारे कूदकर अपनी जान बचाई। बदमाशों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया था। राहगीरों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बदमाशों ने बाइक की डिकी का लॉक तोड़कर जेवर निकाल लिए।