
आजमगढ़। समाज सेवा व जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध लायंस क्लब आजमगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार की रात नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित की गई। इस दौरान वर्ष 2025-26 के लिए क्लब की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
बैठक में लायन ओमप्रकाश अग्रवाल को क्लब का नव निर्वाचित अध्यक्ष, लायन सुनील कुमार अग्रवाल को सचिव और लायन रवि कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर लायन अशोक कुमार श्रीवास्तव को जोन चेयरपर्सन, जबकि लायन डॉ. भक्तवत्सल को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (होम्योपैथी) के पद पर नामित किया गया। सभी पदाधिकारियों को विधिवत उनके दायित्व सौंपे गए और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई।

नव निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है, उस पर वे पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब को एकजुटता के साथ नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सभी सदस्यों के सहयोग से सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि 15 अगस्त तक विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय परिसर एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे पौधारोपण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
बैठक में लायन डॉ. निर्मल श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, शशि भूषण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अभिषेक द्विवेदी, राकेश दुबे, राजेश सिंह, गोकुल दास, नितिन गौड़, डॉ. सी. के. त्यागी, संजय डालमिया, रमेश जायसवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
लायंस क्लब की यह नई कार्यकारिणी जहां क्लब के संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ करेगी, वहीं समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं जनहित में निरंतर कार्य करते हुए प्रेरणादायी पहल भी करेगी।