रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  रौनापार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर दलित बस्ती में बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे दो वर्गों के बीच मारपीट हुई। इसमें नौ लोग घायल हो गए। समय पर पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।

जितेंद्र और मिथिलेश सड़क किनारे से बालू हटा रहे थे। उसी दौरान असलम का बेटा चार पहिया वाहन लेकर घर जा रहा था। बालू हटाने से मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो गाली-गलौज तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों घर चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद लात-घूंसे और डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से अरमान (32), आरिफ (26), अजहरुद्दीन (32), ताजमुहम्मद (30) घायल हो गए। दूसरे पक्ष से भीम (20), जितेंद्र (25), मिथिलेश (22), जितेंद्र (22), सुमित (18) घायल हो गए। पुलिस ने घायल अरमान, आरिफ और अजहरुद्दीन को पीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही रौनापार थाना अध्यक्ष अनुपम जायसवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। जीयनपुर थाना और कई चौकी प्रभारियों ने भी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दलित बस्ती और मुस्लिम बस्ती में पुलिस तैनात कर दी गई है। थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि एक पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।