आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्रीसुरक्षित  मातृत्व अभियान के तहत प्लेज पर 9 एचीवर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद की चिह्नित स्वास्थ्य इकाइयों के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम,एलटी और आशा बहुओं के साथ कार्यक्रम प्रबंधकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पीएमएसएमए कार्यक्रम में जनपद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब तक 55,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 37,000 से अधिक महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा प्रदान की गई।
जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने इसकी प्रगति एवं चुनौतियों पर जानकारी साझा की। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक को सम्मानित किया गया।