आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र। बनकट बाजार में  देसी शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

शनिवार सुबह शराब की दुकान के पास उसका शव पड़ा मिला, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मुबारकपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। मुबारकपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण शराब के अत्यधिक सेवन को माना जा रहा है।