रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। झाड़-फूक के माध्यम से पेट का इलाज कराने गई किशोरी से ओझा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों  की शिकायत पर फुलपुर कोतवाली  पुलिस ने आरोपी ओझा को गिरफ्तार कर लिए।

फुलपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली महिला ने थेने में तहरीर दिया कि उसकी नाबालिग पुत्री के पेट में दर्द था जो दवा-इलाज कराने ठीक नहीं हो रहा था। जिसके बाद वह पुत्री को झाड़-फूक कराने के लिए मोहन राम पुत्र स्व0 हरखू ग्राम तिवरिया खुर्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ओझा के पास उसके घर लेकर गई थी । पुत्री को दो दिन दिखाकर अपने साथ अपने घर चली आई। 12 जून  को  एक बार फिर  रात में करीब आठ बजे अपने पुत्री को लेकर ओझा के घर गई तो ओझा द्वारा कहा गया कि अपनी लड़की को यही छोड़ दीजिए । मैं अपनी लड़की को ओझा के पास छोड़कर घर चली आई और बाद में उसे लेकर ओझा के घर से आई। लेकिन 13 जून को एक बार फिर लड़की के पेट मे दर्द हुआ तो वह उसे लेकर ओझा के पास ले जाने के लिए कही तो लड़की ने  ओझा द्वारा बीती रात में दुष्कर्म किए जाने की बात बताई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।  शनिवार  को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित ओझा मोहन राम पुत्र स्व0 हरखू ग्राम तिवरिया खुर्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ (ओझा) को टेउंगा मोड़ पावर हाउस तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।